Tax Saving Investment Options U/s 80c:वित्त वर्ष खत्म होने को है,जल्दी करे इन ऑप्शन में निवेश और टैक्स बचाये।


Tax Saving options under section 80c: वित्त वर्ष खत्म होने को है,जल्दी करे इन ऑप्शन में निवेश और टैक्स बचाये।

Tax Saving options under section 80c: जैसा कि आपको मालूम है कि इस वित्त वर्ष 2023-24 को खत्म होने में केवल डेढ़ माह बाकी है और इस अंतिम समय में आपको (exemption under 80c) में छूट लेने का मौका है। क्योंकि इस वित्त वर्ष में ही (80c investment) निवेश किए गए अमाउंट पर टैक्स की छूट प्राप्त कर सकेंगे।

आपको बतादें कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80c के तहत वित्त वर्ष में अधिकतम (80c deduction limit )1,50,000/- टैक्स बचत इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।

31 मार्च 2024 को इस साल का वित्त वर्ष समाप्त हो जाएगा तो अगर आपने अभी तक अपना टैक्स सेविंग कैलकुलेशन नहीं किया है तो जल्दी कर लेना चाहिए। इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80c के तहत वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000/- टैक्स बचत इन्वेस्टमेंट की छूट हमें मिलती है।

सभी तरह के हिसाब के बाद भी आपका (maximum deduction under 80c) अधिकतम इन्वेस्टमेंट सीमा का लाभ नहीं लिया है,

तो आप निम्न (80c deduction list) 80c के इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में निवेश करके टैक्स बचा सकते है।

  • फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposits)

आप किसी भी बैंक में टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट्स करा कर टैक्स सेविंग बेनिफिट ले सकते है लेकिन इस फिक्स डिपॉजिट को आपको पांच साल के लिए कराना होगा क्योंकि यह लॉक इन पीरियड होता है। यह सुविधा सभी बैंको में होती है फिर भी पहले पता कर ले।

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सरकार की ये योजना उन लड़कियों के लिए है जिनकी उम्र 10 वर्ष या उससे कम हो। इस योजना में लड़की के माता-पिता अपनी बेटी के नाम से पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते है। इसमें कम से कम 250 रुपये से शुरु कर सकते है और अधिकतम 150000/- तक जमा करा सकते है।

  • म्यूचल फण्ड टैक्स स्कीम (ELSS)

म्यूचल फण्ड इन्वेस्टमेंट (ELSS : Equity linked saving scheme) आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर टैक्स सेविंग स्कीम है। इसमें आप चाहे तो प्रतिमाह SIP के द्वारा या एकमुश्त भी निवेश कर सकते है। टैक्स सेविंग स्कीम में लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है। यानि आपको पैसा वापस 3 साल के बाद ही मिलेगा।

  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पोस्ट ऑफिस की स्कीम है और ये भारत सरकार का है जिसमें आपका निवेश पुरा सुरक्षित है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में कम से कम 1000 से निवेश कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इसका भी लॉक इन पीरियड 5 साल का है। इस निवेश पर ब्याज की बात करे तो 7 से 8 प्रतिशत के लगभग है जो समय-समय पर सरकार परिवर्तन करती रहती है।

  • पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) सरकार की सबसे लोकप्रिय टैक्स सेविंग स्कीम है क्योंकि ये सरकारी है जहां आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। इस स्कीम में निवेश किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक जहा ये सुविधा है ,में किया जा सकता है। इस ऑप्शन में आपको 15 साल लम्बा निवेश करना होगा। क्योंकि इसमें भी लॉक इन पीरियड 15 साल का है। इसके बाद ही आपको आपका कुल निवेश और ब्याज साथ मिलेगा। हालांकि इसमें 6 वर्ष बाद कुछ आंशिक निकासी हो सकती है।

  • जीवन बीमा प्रीमियम (LIFE INSURANCE PREMIUM)

जीवन बीमा किसी भी व्यक्ति के लिए जरुरी होता है क्योंकि व्यक्ति के साथ घटित किसी भी प्रकार की अनहोनी में व्यक्ति के परिवार को सम्बल मिल सके। जीवन बीमा में निवेश में आपको तिहरा बेनिफिट मिलता है एक तो इसमें निवेश से टैक्स सेविंग होगी, दूसरा आपका निवेश लाभांश के साथ आपको वापस मिलेगा और तीसरा कल कोई आपके साथ अनहोनी हो जाती है तो उसकी वित्तीय भरपाई का काम भी करेगा।

इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है आप अपने हिसाब से ही प्लान कर सकते है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों, परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वित्तीय जानकारी मिल सके।

 

 


Leave a Comment