how to link pan card with aadhar card online : पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें।


how to link pan card with aadhar card online : पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें।

जैसा कि हम सभी जानते है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट,भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पिछले वर्ष 28 /03/2023 को इनकम टैक्स ने एक सर्कुलर नम्बर 370142/14/2022-TPL जारी कर कहा था कि जिन व्यक्तियों को 01/07/2017 तक या इससे पहले पैन कार्ड अलॉट किया गया है और जिनको पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक की छूट नहीं है।

पैन कार्ड इन व्यक्तियों को लिंक नहीं करवाना है।

  1. नॉन रेजिडेंट इंडियन है,
  2. जो भारत के नागरिक नहीं है,
  3. 80 वर्ष या उससे ऊपर आयु के है,
  4. जो असम,मेघालय और जम्मु कश्मीर के निवासी है।

विलम्ब शुल्क कितना है। 

कोई भी व्यक्ति 1000/- एक हजार रुपये Online Challan के द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ पैन कार्डआधार कार्ड लिंक के लिए अप्लाई कर सकता है।

तो इस आर्टिकल में हम link pan card with aadhar card online : पैन कार्ड आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने का प्रोसेस जानते है।

  1. सबसे पहले हम इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा जो निम्न पर प्रकार से दिखेगा
  2. लिंक आधार पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।
  4. pan aadhar link site
  5. यहाँ पर अपने पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर इंटर करने है।
  6. इसके बाद validate पर क्लीक करना है।
  7. यहाँ पर आपको 1000 /- रुपये पेमेंट के लिए contine to pay through E-pay Tax पर क्लिक करना है
  8. यहाँ पर आपको अपने पैन कार्ड नम्बर एंटर करने है फिर OTP के द्वारा आपका पैन कार्ड वेरीफाई करना है।
  9. पैन कार्ड वेरीफाई सक्सेसफुल का पेज खुलने के बाद Continue पर क्लीक करें।
  10. इसके बाद निम्न तरह का पेज सामने दिखेगा, वहा पर Income Tax वाले बॉक्स पर Proceed पर क्लिक करना है
  11. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निम्न प्रकार से Assessment Year 2024-25 सेलेक्ट करना है, Type of Payment (Other Receipts) सेलेक्ट करना है, Sub-Type of Payment में Fee for delay in linking pan with aadhaar सेलेक्ट करना है।
  12. फिर Continue पर क्लिक करना है।
  13. इसके बाद 1000/- challan का पेज खुलेगा वहा पर Continue पर क्लिक करना है।
  14. इसके बाद आपको पेमेंट के लिए पेमेंट ऑप्शन का पेज दिखेगा।
  15. Income Tax site
  16. यहाँ पर आपको पांच प्रकार के पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे जो आपको सही लगे वह सेलेक्ट कर सकते है हम यहाँ डेबिट कार्ड सेलेक्ट कर रहे है और पांच बैंकों में से कोई भी आपके पास उपलब्ध हो वह सेलेक्ट कर सकते है। फिर Continue पर क्लिक करना है।
  17. फिर नए पेज पर आपकी बैंक सेलेक्ट होने के बाद Pay Now पर क्लिक करना है। फिर Term and Condition को I Agree पर क्लिक करके Submit to Bank पर क्लिक करना है। यहाँ से आप सीधा अपने बैंक के पोर्टल पर जाओगे, वहा पर बैंक ATM नम्बर और अन्य डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  18. आपका पेमेंट The Challan Payment is Successful होने के बाद Download पर क्लिक करके चालान डाउनलोड कर सकते है।
  19. इसके बाद करीब 1 घँटे के अंदर पेमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद वापस इनकम टैक्स की साइट https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar पर जाना है और लिंक आधार पर क्लिक करना है।
  20. यहाँ पर अपने पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर एंटर करने है फिर Validate पर क्लिक करना है यहाँ पर आपके पेमेंट चालान की डिटेल्स दिखाई देंगी, वहा Continue पर क्लिक करना है।
  21. एक बार फिर मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा, OTP डालने के बाद validate पर क्लिक करे।
  22. इसके बाद अंतिम रुप से आपकी पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी जो इस प्रकार दिखेगी।
  23. Income Tax Site

    और अंत में करीब 48 घंटे में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल : FAQ
Pan Aadhaar link status
  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो बंद हो जायेगा ?

उत्तर : पेन कार्ड बंद नहीं होगा लेकिन निष्क्रिय हो जाएगा जिससे पेन कार्ड कही पर उपयोग में नहीं आएगा।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक की अंतिम तिथि 30/06/2023 थी लेकिन लेट फीस के साथ अभी भी लिंक कर सकते है।

  • पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथि का फर्क है तो लिंक की कार्यवाही होगी क्या ?

उत्तर : नहीं, पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड में समान नाम और जन्म तिथि करवानी पड़ेगी।

  • पैन  कार्ड को आधार कार्ड से लिंक की लेट फीस कितनी है

उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लेट फीस 1000/- एक हजार रुपये है।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होने में कितना समय लगता है

उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होने में नियमानुसार 48 घंटे का समय लगता है।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का पेमेंट किस हैड में होगा ?

उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का Minor head 500 – Other Receipts(500) and Major head 0021 [Income Tax (Other than Companies)] में एक सिंगल चालान होगा।

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का पेमेंट किस किस तरीके से कर सकते है ?

उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का पेमेंट डेबिट कार्ड से या नेट बैंकिंग और अन्य  से कर सकते है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वित्तीय जानकारी मिल सके।


1 thought on “how to link pan card with aadhar card online : पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें।”

Leave a Comment