How to check pan aadhaar link status : पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे पता करें।
पैन कार्ड किसको लिंक करवाना है।
जैसा कि हम सभी जानते है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट,भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पिछले वर्ष 28 /03/2023 को इनकम टैक्स ने एक सर्कुलर नम्बर 370142/14/2022-TPL जारी कर कहा था कि जिन व्यक्तियों को 01/07/2017 तक या इससे पहले पैन कार्ड अलॉट किया गया है और जिनको पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक की छूट नहीं है।
विलम्ब शुल्क कितना है।
कोई भी व्यक्ति 1000/- एक हजार रुपये Online Challan के द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक के लिए अप्लाई कर सकता है।
तो इस आर्टिकल में हम Pan Aadhaar link status : पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस पता करने का प्रोसेस जानते है।
- सबसे पहले हम इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाना होगा जो निम्न पर प्रकार से दिखेगा
- इसके बाद link aadhar status पर क्लीक करें। फिर अगला पेज खुलेगा जो इस प्रकार दिखेगा –
- ऊपर ऊपर दिखाए अनुसार यहाँ पर पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर डालने है।
- पैन कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर इंटर करने के बाद Validate पर क्लीक करे।
- Validate पर क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक का स्टेटस Status आपको दिख जायेगा जो इस प्रकार होगा
- अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो ऊपर दिखाये अनुसार स्टेट्स PAN not linked with Aadhaar. Please click on Link Aadhaar link to link your Aadhaar with Pan. लिखा होगा।
- और अगर आपका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा तो स्टेट्स में यह लिखा होगा – Your PAN ABCXXXXXX is already linked to given Aadhaar 123xxxxxx452. जो इस प्रकार होगा।
तो इस प्रकार से आप स्वयं Pan Aadhaar link status : पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस पता कर सकते है।
अगले आर्टिकल में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना है बताया जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल : FAQ
Pan Aadhaar link status
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो बंद हो जायेगा ?
उत्तर : पेन कार्ड बंद नहीं होगा लेकिन निष्क्रिय हो जाएगा जिससे पेन कार्ड कही पर उपयोग में नहीं आएगा।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक की अंतिम तिथि 30/06/2023 थी लेकिन लेट फीस के साथ अभी भी लिंक कर सकते है।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथि का फर्क है तो लिंक की कार्यवाही होगी क्या ?
उत्तर : नहीं, पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड में समान नाम और जन्म तिथि करवानी पड़ेगी।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक की लेट फीस कितनी है ?
उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लेट फीस 1000/- एक हजार रुपये है।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होने में कितना समय लगता है ?
उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होने में नियमानुसार 48 घंटे का समय लगता है।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का पेमेंट किस हैड में होगा ?
उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का Minor head 500 – Other Receipts(500) and Major head 0021 [Income Tax (Other than Companies)] में एक सिंगल चालान होगा।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का पेमेंट किस किस तरीके से कर सकते है ?
उत्तर : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Challan का पेमेंट डेबिट कार्ड से या नेट बैंकिंग से कर सकते है।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वित्तीय जानकारी मिल सके।