सिर्फ ₹30 प्रतिदिन SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करके 30 लाख रुपये का फण्ड बनाएं, बस इतने साल में।
Benefits of SIP Investment: आज के समय में बचत करना बहुत जरूरी है और बचत करने के संसाधन भी बहुत हुए हैं जिसमें व्यक्ति किसी भी तरह से अपने हिसाब से अपना पैसा SIP Mutual Fund में निवेश करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकता है और बड़ा फण्ड इकट्ठा कर सकता है।
आज हम आपको SIP (Systematic Investment Plan) के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको सिर्फ ₹30 रुपये प्रतिदिन बचाने है जो महीने के हिसाब से 900 रुपये होते है जिसको हम ₹1000 रुपये लगभग हर महीने SIP Mutual fund में जमा करते रहना हैं जो आपको 25 साल तक जारी रखना है
छोटा निवेश बड़ा फायदा (Benefits of SIP Investment)
अगर आप प्रतिदिन ₹30 रुपये बचाकर एक महीने में ₹900 रुपये जमा करते हैं जिसे हम लगभाग ₹1000 महीने की बचत मान सकते हैं अगर यही ₹1000 रुपये प्रति माह एसआईपी म्यूचुअल फंड में आप निवेश करते हैं
और 25 साल की लंबी अवधि के लिए SIP जारी रखे, तो प्रति वर्ष लगभग 15% की दर से रिटर्न मान कर चले, तो लगभग 30 से 32 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि बहुत सारे फंड ने 15% से ऊपर का रिटर्न दिया है तो इस प्रकार हम अपने फंड से न्यूनतम 15 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।
इस प्रकार 1000/- हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 25 साल में हमारे ₹3,00,000 लाख रुपये कुल जमा होंगे और इस राशि पर हमें 29,84,074/-रुपये का रिटर्न मिलेगा।
एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप जितना जल्दी पैसा निवेश करना शुरू करते हैं उतना ज्यादा आपका पैसा कंपाउंडिंग रूप से बढ़ता जाता है।
यहां ध्यान रखने योग्य बात है कि आपकी उम्र और समय के हिसाब से आपको प्लान तय करना होता है। आपकी ज़रूरतों के हिसाब से आपको कब पैसा निवेश शुरू करना है और कब आपको पैसे की ज़रूरत पड़ेगी, ये बात ध्यान में रखनी चाहिए।
SIP म्युचअल फण्ड में निवेश के फायदे :-
- म्युचअल फण्ड में निवेश छोटी राशि से भी कर सकते है। जिससे इसमें निवेश करना आसान होता है।
- म्युचअल फण्ड में लम्बे समय की अवधि तक निवेश करके हम हमारे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है।
-
म्युचअल फण्ड में SIP के जरिये निवेश से आपको आपके जमा हुए मूलधन पर तो ब्याज मिलता ही है लेकिन उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है जिसे हम कम्पाउंडिंग ब्याज कहते है।
- म्युचअल फण्ड में निवेश की गई रकम को कभी भी निकाल सकते है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना एवं जानकारी हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा वित्तीय एक्सपर्ट से सलाह लें। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। PAISATIMES.COM की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों, परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वित्तीय जानकारी मिल सके।