बजट 2024 : सरकार के पास पैसा कहा से आता है और कहा खर्च होता है, जाने।


बजट 2024 : सरकार के पास पैसा कहा से आता है और कहा खर्च होता है, जाने।

01 फ़रवरी को मोदी सरकार का अंतरिम बजट 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा पेश किया गया जिसमे अगले वर्ष के लिए देश का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया।

प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह सवाल होता है कि सरकार के कमाई के क्या स्रोत है और सरकार कहा कहा पैसा खर्च करती है। क्योंकि विस्तृत बजट को समझना सभी के लिए संभव नहीं होता है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको मोटे तौर पर बताते है कि सरकार के पास कितना पैसा आता है और कहा कहा खर्च है है।

सरकार के आय के स्रोत :

  • इनकम टैक्स –

सरकार की कुल आय का 19% पैसा इनकम टैक्स से प्राप्त होता है।

  • जी एस टी व अन्य टैक्स –

सरकार की कुल आय का 18% पैसा जीएसटी व अन्य टैक्स से प्राप्त होता है।

  • कॉरपोरेट टैक्स –

सरकार की कुल आय का 17% पैसा कॉरपोरेट टैक्स से प्राप्त होता है।

  • सेन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी – 

सरकार की कुल आय का 5% पैसा सेन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी से प्राप्त होता है।

  • कस्टम ड्यूटी – 

सरकार की कुल आय का 4% पैसा कस्टम ड्यूटी से प्राप्त होता है।

  • गैर ऋण पूँजीगत प्राप्तियां –

सरकार की कुल आय का 1% पैसा गैर ऋण पूँजीगत प्राप्तियों से मिलता है।

  • बिना टैक्स प्राप्तियां –

सरकार की कुल आय का 7% पैसा बिना टैक्स प्राप्तियों से मिलता है।

  • उधार और अन्य लायबिलिटी –

सरकार की कुल आय का 28% पैसा उधार और अन्य लायबिलिटी से प्राप्त है। जिस सरकार ब्याज का भुगतान          करती है।

सरकार के विभिन्न खर्च :

  • ब्याज भुगतान –

सरकार लगभग 20% पैसा ब्याज का भुगतान पर खर्च करती है।

  • केन्द्र प्रायोजित योजनाए –

सरकार लगभग 8% पैसा केंद्र प्रायोजित योजनाओ पर खर्च करती है।

  • सब्सिडी –

सरकार लगभग 6% पैसा विभिन्न तरह की सब्सिडी पर खर्च करती है।

  • रक्षा –

सरकार लगभग 8% पैसा रक्षा बजट पर खर्च करती है।

  • केन्द्र की योजनाए –

सरकार लगभग 16% पैसा केन्द्र की योजनाओं पर खर्च करती है।

  • फाइनेंस कमीशन व अन्य ट्रांसफर्स –

सरकार लगभग 8% पैसा फाइनेंस कमीशन व अन्य ट्रांसफर्स पर खर्च करती है।

  • टैक्स और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा –

सरकार लगभग 20% पैसा टैक्स और ड्यूटी में राज्यों का हिस्सा चुकाती है।

  • अन्य खर्च –

सरकार लगभग 9% पैसा अन्य खर्च पर व्यय करती है।

  • पेंशन –

सरकार लगभग 4% पैसा पेंशन खर्च पर व्यय करती है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी वित्तीय जानकारी मिल सके।

 


Leave a Comment